MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

यहां पीले चावल देकर दिलाया मतदान करने का संकल्प

Written by:Mp Breaking News
Published:
यहां पीले चावल देकर दिलाया मतदान करने का संकल्प

ग्वालियर । 12 मई को होने वाले मतदान के लिए राजनैतिक पार्टियां अपने तरीकों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं वहीँ जिला प्रशासन मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है। गौरतलब है कि जनपद पंचायत घाटीगाँव की ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सीईओ जनपद पंचायत वी एस हँस के निर्देशन में जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरई में ग्राम पंचायत सचिव बादाम सिंह गुर्जर एवं ग्राम रोजगार सहायक विवेक ने घर-घर पहुँचकर मतदाताओं को पीले चावल दिए।  जिसके बाद ग्राम के बुजुर्ग गुलाब सिंह, हरनारायण, मलुआ एवं श्रीमती द्रोपदी बाई ने उत्साहित होकर लोकतंत्र के महा पर्व पर मतदान करने का संकल्प लिया।