MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बेख़ौफ़ बदमाश : बुधवार को हुई लूट के बाद एक बार फिर गुरुवार को बदमाशों ने की लूट

Written by:Mp Breaking News
Published:
बेख़ौफ़ बदमाश : बुधवार को हुई लूट के बाद एक बार फिर गुरुवार को बदमाशों ने की लूट

ग्वालियर। बुधवार को सिटी सेंटर में गैस एजेंसी के मुनीम के साथ हुई साढ़े चार लाख रुपए के आरोपियों पुलिस अभी ट्रेस भी नहीं कर पाई थी कि गुरुवार को लुटेरों ने पुलिस को फिर चुनौती दे दी। इस बार निशाना बना भितरवार का गल्ला व्यापारी। बदमाश इससे कट्टे की नोक पर 3 लाख 60 हजार रुपए की लूट कर फरार हो गए। 

दीपावली को देखते हुए ग्वालियर रेंज के आई जी राजाबाबू सिंह ने पिछले दिनों रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और बाजारों के आसपास पुलिस बढ़ा दी।  बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया। बुधवार को सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक परिसर में कैश जमा करने जा रहे पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा को मोटर साईकिल सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर उनसे साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस उन बदमाशों को ट्रेस कर पाती उससे पहले ही बदमाशों ने गुरुवार को एक और व्यापारी को निशाना  बनाया । जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सांसन के पास गोंदा रोड पर गल्ला व्यापारी कुबेर सिंह यादव को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने कट्टे से फायर कर लूट लिया। बदमाश कुबेर सिंह से उनका बैग छीन कर भाग गए जिसमें 3 लाख 60 हजार रुपये रखे थे।  व्यापारी के कान के पास छर्रे लगे हैं जिसे भितरवार में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उधर  पुलिस एक बार फिर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिला रही है।