MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP के कांग्रेस विधायक की विधायकी संकट में, विधानसभा अध्यक्ष से नहीं हो सकी मुलाकात, सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक विधायक की विधायकी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों जगह से झटका मिल चुका है, भाजपा प्रत्याशी रहे रामनिवास रावत ने कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा का चुनाव शून्य घोषित करने के लिए याचिका लगाई है
MP के कांग्रेस विधायक की विधायकी संकट में, विधानसभा अध्यक्ष से नहीं हो सकी मुलाकात, सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका

मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं , मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद अब वे परेशान दिखाई दे रहे हैं, ग्वालियर हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई चल रही है, इस बीच उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर आये मुकेश मल्होत्रा मुश्किल में घिरते दिखाई दे रहे हैं, उनसे पराजित होने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने उनके खिलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है, जिसपर सुनवाई चल रही है।

कांग्रेस विधायक का चुनाव शून्य घोषित करने की मांग 

रामनिवास रावत ने आरोप लगाये हैं कि मल्होत्रा ने चुनाव नामांकन भरते समय अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाई है। रावत ने चुनाव को शून्य घोषित कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है, उन्होंने ये भी कहा है कि मल्होत्रा ने दो अलग-अलग हलफनामों में भिन्न जानकारी दी, जो गंभीर निर्वाचन उल्लंघन है।

सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की कांग्रेस विधायक की याचिका 

इस मामले की सुनवाई ग्वालियर हाई कोर्ट में चल रही है, इस बीच मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया उधर हाई कोर्ट से मुकेश मल्होत्रा को कोई राहत नहीं मिली है मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को है।

विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक नहीं हुई मुलाकात 

अपनी परेशानी को लेकर विधायक मुकेश मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात का प्रयास कर रहे हैं, इसी प्रयास में वे आज तोमर के ग्वालियर स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे लेकिन बंगले पर तोमर नहीं थे और कांग्रेस विधायक मल्होत्रा निराश होकर वापस लौट गए।

हाई कोर्ट में 28 जुलाई को होनी है सुनवाई 

ग्वालियर हाई कोर्ट में इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई होनी है संभावना जताई जा रही है उस कोई फैसला आ सकता है, उल्लेखनीय है रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये थे और विजयपुर से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें पराजय मिली वे लगातार 6 बार इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतते आये हैं।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट