Thu, Dec 25, 2025

बीमारी से हारी शिक्षिका ने की खुदकुशी, कमरे में लगाई फांसी

Written by:Mp Breaking News
Published:
बीमारी से हारी शिक्षिका ने की खुदकुशी, कमरे में लगाई फांसी

ग्वालियर । विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के यशोदा टॉवर मे रहने वाली साधना शर्मा  ने बीती देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साधना शासकीय स्कूल में शिक्षिका थीं। 

जानकारी  के अनुसार बीती रात 10 बजे के आसपास साधना शर्मा का परिवार खाना खाकर सोने चला गया। तभी साधना दूसरे कमरे में चली गई और उन्होंने पंखे के कुंदे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को मालूम चलते ही उन्होंने साधना को नीचे उतारा लेकिन तब तक साधना की सांस थम गई थी, परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर विश्व विद्यालय थाने के बीएस आई आर सी दोहरे मौके पर पहुंचे उनके मुताबिक परिजनों से बात करने पर मालूम चला है कि साधना गंभीर बीमारी से ग्रसित थी और इसी के चलते वो परेशान और डिप्रेशन में रहती थी। साधना शासकीय प्राथमिक विद्यालय रौरा में पदस्थ थी । पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।