आज 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य मूर्तियां हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र-निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके अहम योगदान की निशानी हैं।
केंद्र सरकार ने इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण आजाद भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि थोड़ी देर पहले, मुझे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। राष्ट्रीय प्रेरणा का यह केंद्र उस विजन को दिखाता है जिसने भारत को आत्म-सम्मान, एकता और सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की ऊंची मूर्तियां जितनी शानदार हैं, उतनी ही प्रेरणा वे देती हैं। यह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल हमें यह संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर कदम, हर कोशिश राष्ट्र-निर्माण के लिए समर्पित होनी चाहिए। सभी के सामूहिक प्रयास विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को प्रेरणा की इस आधुनिक जगह के लिए बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने की सीएम योगी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना
पीएम मोदी ने कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बनाया गया है, उस पर कई दशकों से 30 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कचरे का ढेर जमा था। पिछले तीन सालों में इसे पूरी तरह से साफ़ कर दिया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी मजदूरों, कारीगरों, प्लानर्स और मुख्यमंत्री योगी और उनकी पूरी टीम को भी दिल से बधाई देता हूँ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही भारत में दो संविधान, दो झंडे और दो राष्ट्राध्यक्ष वाले सिस्टम को नकारा था। आजादी के बाद भी जम्मू-कश्मीर में यह सिस्टम भारत की एकता के लिए एक बड़ी चुनौती था। BJP को गर्व है कि हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार को गिराने का मौका मिला।
डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का नया केंद्र बनेगा यूपी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेड इन इंडिया सामान दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। यहां उत्तर प्रदेश में ही, इतना बड़ा ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ कैंपेन चल रहा है। छोटे उद्योगों और छोटी यूनिट्स का पोटेंशियल बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल, जिसका कमाल दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा था, अब लखनऊ में बन रही है। वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का डिफेंस कॉरिडोर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया भर में जाना जाएगा। दशकों पहले, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय (आखिरी व्यक्ति का उत्थान) का सपना देखा था। उनका मानना था कि भारत की तरक्की आखिरी लाइन में खड़े आखिरी व्यक्ति के चेहरे की मुस्कान से मापी जाएगी। मोदी ने दीनदयाल जी के सपने को अपना संकल्प बनाया है।
टेलीकॉम क्रांति के सूत्रधार अटल बिहारी वाजपेयी
पीएम मोदी ने कहा कि आज डिजिट ल आइडेंटिटी की इतनी चर्चा हो रही है। इसकी नींव अटल जी की सरकार ने रखी थी। उनके समय में शुरू हुआ एक खास कार्ड का काम अब आधार के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हो गया है। भारत में टेलीकॉम क्रांति को तेज करने का क्रेडिट भी अटल जी को जाता है। उनकी सरकार की बनाई टेलीकॉम पॉलिसी ने हर घर तक फोन और इंटरनेट पहुंचाना आसान बना दिया। आज भारत दुनिया के सबसे ज्यादा मोबाइल और इंटरनेट यूजर वाले देशों में से एक है। अटल जी आज जहां भी होंगे, उन्हें यह जानकर खुशी होगी कि पिछले 11 सालों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला देश बन गया है और उत्तर प्रदेश, जिस राज्य से वे सांसद थे, वह भारत का नंबर वन मोबाइल बनाने वाला राज्य बन गया है।
कांग्रेस-सपा पर प्रधानमंत्री मोदी का हमला
प्रधानमंत्री ने कहा कि के बाद भारत में होने वाले सभी अच्छे कामों को एक ही परिवार से जोड़ने का चलन शुरू हुआ। चाहे वो किताबें हों, सरकारी स्कीम हों, सरकारी संस्थाएं हों, गलियां हों, सड़कें हों, या चौराहे हों, सब एक ही परिवार की शान से जुड़े थे। बीजेपी ने देश को भी इस पुराने सिस्टम से बाहर निकाला है, जिसमें एक ही परिवार का बंधन था। हमारी सरकार, भारत माता की सेवा करते हुए, हर बच्चे को, हर किसी के योगदान को सम्मान दे रही है। आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति है। कोई नहीं भूल सकता कि बाबा अंबेडकर की विरासत को कैसे खत्म किया गया।
दिल्ली में कांग्रेस के राजघराने ने यह पाप किया और यहां यूपी में समाजवादी पार्टी के लोगों ने भी यही पाप किया। लेकिन बीजेपी ने बाबा साहेब की विरासत को खत्म नहीं होने दिया। आज दिल्ली से लेकर लंदन तक बाबा अंबेडकर के पंच तीर्थ उनकी विरासत का जश्न मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमारे देश को एक किया था, लेकिन आजादी के बाद उनके काम और उनके कद को कम करने की कोशिश की गई। यह बीजेपी ही थी जिसने सरदार पटेल को वह सम्मान दिया जिसके वे हकदार थे। बीजेपी ने सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनवाई। हर साल 31 अक्टूबर को देश नेशनल यूनिटी डे मनाता है। हमारे देश में दशकों तक आदिवासियों के योगदान को भी उचित सम्मान नहीं दिया गया। परिवारवाद की राजनीति की एक खास पहचान है। यह असुरक्षा से भरी है। इसीलिए परिवारवादियों के लिए दूसरों की लाइनें छोटी करना मजबूरी हो जाती है ताकि उनके परिवार का रुतबा दिखे और उनकी दुकान चलती रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
https://t.co/P48AtZ8RWB— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025





