Fri, Jan 2, 2026

हरियाणा में फर्जी राशन कार्ड बनवाकर चुनाव जीती बीजेपी.. ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के नाम पर धोखा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगाए आरोप

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
हरियाणा में कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि भाजपा ने चुनाव में वोट हासिल करने के लिए लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाए थे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर फर्जी राशन कार्ड के आंकड़े पेश किए।
हरियाणा में फर्जी राशन कार्ड बनवाकर चुनाव जीती बीजेपी.. ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के नाम पर धोखा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगाए आरोप

हरियाणा में फर्जी राशन कार्ड के मुद्दे के कारण सियासी हलचल मच गई है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि भाजपा ने चुनाव में वोट हासिल करने के लिए लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाए थे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 80 प्रतिशत हरियाणवियों को बीपीएल घोषित कर दिया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर लगाए फर्जी राशन कार्ड बनवाने के आरोप

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर फर्जी राशन कार्ड के आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट तक सीमित है। बड़े-बड़े दावे और प्रचार किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावों में वोट हासिल करने के लिए लाखों फर्जी राशन कार्ड बनवाए और चुनाव खत्म होते ही उन्हें काट दिया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में प्रदेश में 11,09,865 राशन कार्ड थे, जो 2022-23 में बढ़कर 26,40,475 और 2024 में 51,96,380 हो गए। इसी प्रकार लाभार्थियों की संख्या 52,40,111 से बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख तक पहुंच गई। इससे स्पष्ट है कि भाजपा ने करीब 80 प्रतिशत हरियाणवियों को बीपीएल घोषित कर वोट बटोरे। चुनाव के बाद देशभर में 41 लाख राशन कार्ड काटे गए, जिनमें हरियाणा में सबसे अधिक 13,43,474 कार्ड शामिल हैं, जिससे 70 लाख से ज्यादा लोगों का राशन बंद हो गया।

‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा कर रही है। चुनाव के समय सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा था, लेकिन अब तरह-तरह की शर्तें थोप दी गयी है, ताकि ज्यादातर महिलाएं अपने आप ही लाभार्थी सूची से बाहर हो जाएं।

हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2024-25 में हरियाणा में 2.13 करोड़ लोग बीपीएल श्रेणी में थे, यानी लगभग 85 लाख महिलाओं को 2100 रुपये हर महीना मिलना चाहिए था, लेकिन अव्यवहारिक शर्तों के कारण केवल 8 लाख को ही इसका लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, अब सरकार कह रही है कि महिलाओं को पूरे 2100 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 1100 रुपये देंगे।