Hindi News

हरियाणा: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी नूंह में दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ड्राइवर फरार

Written by:Banshika Sharma
Published:
हरियाणा के नूंह में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट कार हादसे का शिकार हो गई। एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हरियाणा: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी नूंह में दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ड्राइवर फरार

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा नूंह जिले के रिठठ गांव के पास तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ियों की कतार में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व उपराष्ट्रपति का काफिला दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके चलते उसके ठीक पीछे चल रही एक वैगनआर कार सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैगनआर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका इंजन बाहर आ गया।

एस्कॉर्ट गाड़ी भी आई चपेट में

इसी क्रम में वैगनआर के पीछे चल रही काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी, एक अर्टिगा (DL1CAJ4542), भी उससे टकरा गई। इस टक्कर से एस्कॉर्ट गाड़ी का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर अंदर धंस गया। हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की है कि काफिले में शामिल सभी अधिकारी और सुरक्षाकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के समय पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खुद काफिले में मौजूद थे या नहीं। पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पीनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात को फिर से सुचारू कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।