Hindi News

HTET परीक्षा स्थगित, 17-18 जनवरी का एग्जाम अब महीने के अंत में होगा, 2.33 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 17-18 जनवरी को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को स्थगित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार के अनुसार, सर्दी के कारण यह फैसला लिया गया है और अब परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।
HTET परीक्षा स्थगित, 17-18 जनवरी का एग्जाम अब महीने के अंत में होगा, 2.33 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 17 और 18 जनवरी को प्रस्तावित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को स्थगित करने का फैसला किया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह परीक्षा जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है। इस फैसले से परीक्षा की तैयारी कर रहे लगभग 2.33 लाख उम्मीदवारों पर असर पड़ेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कुछ अन्य प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा की तारीखों में यह बदलाव किया गया है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और अपनी तैयारी जारी रखें।

2.33 लाख उम्मीदवारों ने किया है आवेदन

इस वर्ष HTET परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 33 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक आवेदन लेवल-2 (TGT) के लिए प्राप्त हुए हैं। वहीं, लेवल-3 (PGT) के लिए आवेदन करने वाले दूसरे स्थान पर हैं, जबकि लेवल-1 (PRT) के लिए सबसे कम उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

“परीक्षार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, वो अपनी तैयारी रखे। परीक्षा जनवरी में आयोजित होने की पूरी संभावना है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।” — डॉ. पवन कुमार, अध्यक्ष, BSEH

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।