MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP में निसर्ग का असर: उफान मार रहे नदी-नाले, 27 जिलों में भारी बारिश का Alert

Published:
MP में निसर्ग का असर: उफान मार रहे नदी-नाले, 27 जिलों में भारी बारिश का Alert

भोपाल| निसर्ग तूफान (Cyclone-Nisarga) का असर पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देखने को मिल रहा है| अधिकांश जिलों में बुधवार रात से तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है। वहीं कई जगह तेज बारिश से नदी-नाले भी उफान मारने लगे हैं| भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) सहित कई इलाकों में निसर्ग की वजह से तेज बारिश हो रही है। खंडवा में सुबह आठ बजे तक तीन इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। कुंदा नदी में बाढ़ का पानी आ गया है। वहीं कई इलाकों में खुले में रखा अनाज भीग गया है|

मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो अभी निसर्ग के कारण 2 से 3 दिन तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है| इसके बाद निसर्ग के कमजोर होने की संभावना है| विभाग ने बुधवार को ही प्रदेश के 18 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल था। अब 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति वर्षा की चेतावनी दी है|

27 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास और अशोकनगर में भारी बारिश की चेतावनी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां कई हिस्सों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है| वहीं सागर संभाग के जिलों में, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे गिर सकती हैं|

सड़कें लबालब, उफान मारने लगे नदी नाले
गुरुवार को भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभागों में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश खंडवा में 132 मिमी हुई है। लगातार बारिश से यहां कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गईं। नाले उफान पर आ गए। खरगोन में भी कुंदा नदी में पानी बह निकला। बड़वानी में 97 मिमी बारिश हुई। इंदौर में 51 और भोपाल में 23 मिमी बारिश हो चुकी है। इंदौर में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना है| निसर्ग चक्रवात की वजह से महाकौशल, विंध्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। जबलपूर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, अनूपुर में रुक-रुक कर बारिश जारी। सबसे ज्यादा मंडला में पौने दो इंच बारिश 1 दिन में दर्ज हुई, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई।