MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मनरेगा का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, MP विधानसभा के विशेष सत्र के दिन भी प्रदर्शन, गांधी का नाम हटाने पर BJP को घेरा

Written by:Atul Saxena
Published:
कांग्रेस ने सवाल किया आखिर भाजपा सरकार गांधी के नाम और विचारों से क्यों कतराती है? क्या उन्हें बापू से डर लगता है या फिर उनके योगदान का सम्मान नहीं है?
मनरेगा का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, MP विधानसभा के विशेष सत्र के दिन भी प्रदर्शन, गांधी का नाम हटाने पर BJP को घेरा

Congress protest MP Vidhan Sabha

केंद्र को मोदी सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा, MGNREGA) के तहत चलाई जा रही रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर अब “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन – ग्रामीण” ( VBGRAMG) कर दिया है जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर भाजपा पर निशाना साधा है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में परिसर में प्रदर्शन किया और आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भी ये क्रम जारी रखा, शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किये गए लेकिन आज मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस आक्रोशित दिखाई दी, कांग्रेस ने योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर भाजपा पर निशाना साधा है।

MGNREGA का नाम बदलकर VBGRAMG हुआ 

कांग्रेस विधायक दल ने उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर विरोध जताया, कांग्रेस ने कहा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)”, जिसे संक्षेप में VBGRAMG (जी राम जी) कहा जा रहा है, किया गया है जिसका हम विरोध करते हैं।

नाम बदलकर असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास

कांग्रेस ने केंद्र को मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार को जनहित से जुड़ी योजनाओं के नाम बदलने की राजनीति करने के बजाय, उनके प्रभावी क्रियान्वयन, ग्रामीण रोजगार की गारंटी और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिए। यह सरकार नाम बदलकर असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा सरकार गांधी के नाम और विचारों से क्यों कतराती है?

उमंग सिंघार ने कहा मनरेगा केवल एक योजना नहीं,बल्कि महात्मा गांधी के विचारों और ग्रामीण भारत के स्वाभिमान से जुड़ा संकल्प है। सवाल यह है कि भाजपा सरकार गांधी के नाम और विचारों से क्यों कतराती है? क्या उन्हें बापू से डर लगता है या फिर उनके योगदान का सम्मान नहीं है? उन्होंने कहा कांग्रेस इस मनमाने और जनविरोधी फैसले का हर स्तर पर विरोध करती रहेगी और जनता की आवाज़ को सदन से लेकर सड़क तक पूरी मजबूती से उठाती रहेगी।