MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

LOCKDOWN: सोशल मीडिया पर कॉंग्रेस नेता ने फैलाई भ्रामक जानकारी, एफआईआर दर्ज

Published:
Last Updated:
LOCKDOWN: सोशल मीडिया पर कॉंग्रेस नेता ने फैलाई भ्रामक जानकारी, एफआईआर दर्ज

भोपाल।

विश्वव्यापी महामारी के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने के आरोप में कांग्रेस प्रवक्ता पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया है।

दरअसल इटारसी में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन पर कोरोनावायरस को लेकर भ्रामक संदेश प्रसारित करने का मामला सामने आया है। उन पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के जरिए कोरोना को लेकर गलत जानकारियां प्रसारित कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन पर आईपीसी की धाराएं लगाई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक अफवाह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें उन्होंने अपील की थी कि घर इन लोगों के घरों में तालाबंदी की जाएगी और साथ ही अगर कोई बाहर दिखता है तो उन्हें गोली मारने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने उस पत्र को पूर्णतया गलत है वह अफवाह करार दिया था। जनसंपर्क विभाग ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं और ना ही जनसंपर्क विभाग को इसकी कोई सूचना मिली है। वही ऐसी गलत अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।