हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर दिल्ली में पार्टी हाईकमान की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की, जिसमें राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद रहीं। रजनी पाटिल को निर्देश दिया गया है कि वे सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर आपसी सहमति से अपनी रिपोर्ट तैयार करें।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में विनय कुमार, कुलदीप राठौर और आशीष बुटेल सबसे प्रमुख नाम हैं। विनय कुमार जहां वरिष्ठता और एससी वर्ग से संबंध रखने के कारण सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, वहीं कुलदीप राठौर का संगठनात्मक अनुभव और आशीष बुटेल का युवा चेहरा होने के चलते चर्चा में हैं। वहीं, यदि किसी मंत्री को अध्यक्ष बनाया जाता है तो उसे मंत्री पद छोड़ना होगा, क्योंकि पार्टी “एक व्यक्ति, एक पद” की नीति पर कायम है।
प्रतिभा सिंह ने संगठन के गठन की पैरवी की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बैठक में संगठन के ढांचे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का गठन अब तक न होने से पार्टी संगठनात्मक रूप से कमजोर हो रहा है और आगामी चुनावों में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने पीसीसी के साथ-साथ जिला और ब्लॉक स्तर पर भी जल्द कार्यकारिणी गठन की मांग की।
राहुल गांधी ने दिया स्पष्ट संदेश
बैठक में मंत्रियों द्वारा विभागों में हस्तक्षेप और कार्यों में भेदभाव की शिकायतें भी सामने आईं। राहुल गांधी ने इस पर नाराज़गी जताई और मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि वे सभी को साथ लेकर चलें और जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता से पूरा करें। साथ ही बोर्ड व निगमों में वरिष्ठ नेताओं को अब तक मौका न मिलने का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर जल्द निर्णय की उम्मीद जताई गई है।





