हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल का मंगलवार को भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मां हिडिंबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर पांच दिवसीय शरदोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह सांस्कृतिक झांकियों को हरी झंडी दिखाएंगे।
सीएम सुक्खू सर्किट हाउस से मॉल रोड तक पैदल जाएंगे और मंच से विभिन्न सांस्कृतिक दलों और महिला मंडलों की झांकियों का अवलोकन करेंगे। बाद में वे मनु रंगशाला पहुंचकर कार्निवाल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्निवाल में स्थानीय संस्कृति के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
सांस्कृतिक विरासत की दिखी झलक
कार्निवाल के पहले दिन मॉल रोड पर निकली झांकियों में कुल्लू-मनाली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। करीब 300 महिला मंडलों ने पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लिया और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। इन झांकियों को देखने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
महानाटी और हिमाचली कलाकारों के नाम रहेंगी शामें
इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण 21 और 23 जनवरी को होने वाली महानाटी होगी। इसमें मनाली के लेफ्ट और राइट बैंक की सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक परिधानों में एक साथ नाटी डालेंगी। इस बार कार्निवाल की स्टार नाइट्स पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों को समर्पित की गई हैं, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिल सके। इसके अलावा 21 से 23 जनवरी तक ‘विंटर क्वीन’ और ‘वॉयस ऑफ कार्निवाल’ जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
करोड़ों की विकास परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। उन्होंने कई महत्वपूर्ण सड़कों के उन्नयन और निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मनाली-कन्याल और नथान-जाणा सड़क का उन्नयन, नाबार्ड के तहत बबेली-जिंदौर सड़क की मेटलिंग और टायरिंग का काम शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने रांगड़ी में ब्यास नदी पर बनने वाले 75 मीटर लंबे मोटर योग्य पुल की आधारशिला भी रखी।





