MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

एक कप चाय की तलाश में निकले थे युवक, हाईवे पर तेज रफ्तार ने छीन ली दो की ज़िंदगी

Written by:Neha Sharma
Published:
मच्छरों के कारण नींद नहीं आ रही थी, सड़क पार कर चाय और मच्छर भगाने की अगरबत्ती लेने निकले थे युवक।
एक कप चाय की तलाश में निकले थे युवक, हाईवे पर तेज रफ्तार ने छीन ली दो की ज़िंदगी

करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चार युवक नाइट शिफ्ट खत्म कर चाय पीने के लिए निकले थे। एक मामूली सी इच्छा पूरी करने निकले इन युवकों को नहीं पता था, कि यह उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।

हादसा करनाल के झंझाड़ी गांव के पास हुआ। मरने वालों में शिलाई (हिमाचल) के ग्वाली पंचायत निवासी 22 वर्षीय नरेंद्र और चोयला गांव निवासी 22 वर्षीय विवेक शामिल हैं। वहीं, सिरमौर के रोहित (25) और हरियाणा के रोहतक निवासी रविंद्र (24) गंभीर रूप से घायल हैं, और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

मच्छरों से बचने निकले थे बाहर, चाय और अगरबत्ती लानी थी

घटना के चश्मदीद सुधांशु ने बताया कि सभी युवक एक स्थानीय होटल में काम करते थे, और दो महीने पहले ही नौकरी पर लगे थे। रात करीब 3:30 बजे काम खत्म करने के बाद वे अपने कमरे में पहुंचे, लेकिन मच्छरों के कारण नींद नहीं आ रही थी। इस वजह से वे सड़क पार कर चाय और मच्छर भगाने की अगरबत्ती लेने निकले थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विवेक को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। रोहित और रविंद्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, और उन्हें बचाने के लिए डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं।