Hindi News

पचमढ़ी में जनता के लिए खुलेंगे लोकभवन के गेट, तीन दिन चलेगी विशेष लघु फिल्म प्रदर्शनी

Written by:Bhawna Choubey
Published:
पचमढ़ी घूमने आए पर्यटकों के लिए खास मौका है। लोकभवन के दरवाजे तीन दिनों के लिए आम जनता के लिए खोले जा रहे हैं, जहां 25 से 27 तक लघु फिल्मों और विशेष प्रदर्शनी के जरिए मध्यप्रदेश की संस्कृति और विकास की झलक देखने को मिलेगी।
पचमढ़ी में जनता के लिए खुलेंगे लोकभवन के गेट, तीन दिन चलेगी विशेष लघु फिल्म प्रदर्शनी

सतपुड़ा की वादियों में बसा पचमढ़ी हमेशा से पर्यटकों की पसंदीदा जगह रहा है, लेकिन इस बार यहां आने वालों के लिए अनुभव कुछ अलग होने वाला है। पचमढ़ी में स्थित लोकभवन के गेट तीन दिनों के लिए आम जनता और पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। 25 जनवरी से 27 जनवरी तक लोग इस भवन के भीतर जाकर विशेष लघु फिल्म-प्रदर्शनी देख सकेंगे।

अब तक लोकभवन आमतौर पर शासकीय कार्यक्रमों और विशिष्ट आयोजनों तक ही सीमित रहता था। ऐसे में पहली बार इसे आम लोगों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है। इससे न सिर्फ पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा बल्कि पचमढ़ी की पहचान एक नए सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी मजबूत होगी।

लोकभवन में क्या खास रहेगा जानिए पूरी जानकारी

लोकभवन में आयोजित की जा रही यह लघु फिल्म-प्रदर्शनी पूरी तरह मध्यप्रदेश की संस्कृति, इतिहास और विकास को समर्पित होगी। यहां दिखाई जाने वाली फिल्मों में राज्य की लोककला, जनजातीय जीवन, प्राकृतिक धरोहर और पर्यटन स्थलों को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आधुनिक तकनीक से तैयार की गई है, ताकि हर उम्र का दर्शक इसे आसानी से समझ सके। छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी के लिए यह अनुभव ज्ञानवर्धक होने वाला है।

25 से 27 जनवरी तक क्यों है यह मौका खास

25 से 27 जनवरी तक का यह समय इसलिए भी खास है क्योंकि इन दिनों पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है। गणतंत्र दिवस के आसपास छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में लोग हिल स्टेशन पहुंचते हैं। ऐसे में लोकभवन को जनता के लिए खोलना एक सोच-समझकर लिया गया फैसला माना जा रहा है। इन तीन दिनों में लोकभवन सुबह से शाम तक खुला रहेगा। पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर न सिर्फ फिल्म-प्रदर्शनी देख सकेंगे बल्कि भवन की भव्य संरचना और आसपास के वातावरण का भी आनंद ले सकेंगे। यह कदम पचमढ़ी पर्यटन को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

लोकभवन की भव्यता भी बनेगी आकर्षण का केंद्र

लोकभवन सिर्फ अंदर की प्रदर्शनी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। यह भवन आधुनिक और पारंपरिक शैली का सुंदर मिश्रण है। पचमढ़ी की हरियाली के बीच स्थित यह भवन देखने में बेहद आकर्षक लगता है। इन तीन दिनों में जब लोग लोकभवन के भीतर जाएंगे तो उन्हें इसकी भव्यता और सादगी दोनों का अनुभव होगा। कई लोग पहली बार इस भवन को करीब से देख पाएंगे, जो अपने आप में एक यादगार अनुभव होगा।