MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मर्यादा भूले BJP प्रत्याशी, पीएम मोदी को लेकर दिया ये विवादित बयान

Written by:Mp Breaking News
Published:
मर्यादा भूले BJP प्रत्याशी, पीएम मोदी को लेकर दिया ये विवादित बयान

होशंगाबाद।

लोकसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है।बयान देते समय नेताओं की जुबान भी तेजी से फिसल रही है।  ताजा मामला होशंगाबाद से सामने आया है जहां पीएम मोदी की तारीफ करते करते हुए दो बार के सांसद और भाजपा प्रत्याशी राव उदय प्रताप मर्यादा भूल गए और पीएम मोदी को अप्रत्यक्ष रुप से चोर कह दिया। राव का अब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वही इस विवादित बयान के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, होशंगबादा-नरसिंहपुर से बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद राव उदयप्रताम सिंह पर भरोसा जताया है और उन्हें प्रत्याशी बनाया है। इसी के चलते वे लगातार दौर जिलेभर में दौरे कर रहे है। आज शनिवार को होशंगबाद दौरे के दौरान राव मोदी की तारीफ करते करते इतने मशगूल हो गए कि मर्यादा ही भूल गए और विवादित बयान दे दिया। राव ने कहा कि पहले देश चोरों के नाम से जाना जाता था, अब मोदी के नाम से जाना जाता है। ये दलो को नही बल्कि देश बचान��� का चुनाव है। राव के इस बयान के बाद से ही बीजेपी में हड़कंप मच गया है। वही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दे कि 55 साल के उदय प्रताप दूसरी बार होशंगाबाद सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। इससे पहले 2009 के चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल किए थे। समाससेवी और किसान उदय प्रताप 2014 के चुनावों से पहले अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। लगातार मिल रही जीत के बाद पार्टी ने एक बार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया है, वही कांग्रेस ने शैलेन्द्र दीवान को प्रत्याशी बनाया है।