मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर को एक बड़ी विकास सौगात दी। उन्होंने शहर के लिए 800.19 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘अमृत 2.0’ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उस पर आपदा में अवसर खोजने का आरोप लगाया।
शहर की जल क्षमता बढ़ेगी
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत, जलूद और ग्राम भकलाय क्षेत्र में 1650 एमएलडी क्षमता का एक नया इंटेकवेल बनाया जाएगा। इस निर्माण से इंदौर की जल परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे शहर की भविष्य की पानी की जरूरतों को पूरा करने में मजबूती मिलेगी। सीएम ने कहा कि लोगों को समय पर साफ और स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
‘कांग्रेस आपदा में अवसर ढूंढती है’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल राजनीति के लिए आपदा में अवसर ढूंढते हैं। उन्होंने कहा, “कठिनाई के दौर में हमने संवेदना के साथ इस समय को महसूस किया है। लेकिन यदि लाशों पर राजनीति होगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
“सच में मन में इस बात की पीड़ा है, जिसके कारण हमने बीते दिनों की कठिनाई को महसूस किया है। लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है।” — मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने इस योजना को इंदौर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
शकील अंसारी इंदौर





