Hindi News

इंदौर में बड़ा हादसा टला, पटेल ब्रिज के नीचे विधायक गोलू शुक्ला की बस में लगी आग

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
इंदौर के व्यस्त पटेल ब्रिज के नीचे बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विधायक गोलू शुक्ला की बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें उठने लगीं, मौके पर भीड़ जमा हो गई और दमकल को बुलाना पड़ा।
इंदौर में बड़ा हादसा टला, पटेल ब्रिज के नीचे विधायक गोलू शुक्ला की बस में लगी आग

इंदौर में बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पटेल ब्रिज के नीचे एक बस से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में धुएं ने आग का रूप ले लिया और बस से ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। यह बस शुक्ला ब्रदर्स की बताई जा रही है, जो विधायक गोलू शुक्ला से जुड़ी बताई गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग डर के मारे पीछे हट गए, वहीं कुछ ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। व्यस्त इलाके में आग लगने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

पटेल ब्रिज के नीचे आग, मौके पर मचा हड़कंप

घटना छोटी ग्वालटोली के आगे, पटेल ब्रिज के नीचे की बताई जा रही है। जैसे ही बस में आग लगी, वहां मौजूद लोगों ने देखा कि आग तेजी से फैल रही है। बस से निकलती लपटें काफी तेज थीं और आग का दायरा बढ़ता जा रहा था। इस कारण मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और सुरक्षित दूरी बना ली। कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाए, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। व्यस्त ब्रिज के नीचे आग लगने की वजह से लोगों में डर का माहौल बन गया कि कहीं आग आसपास की दुकानों या वाहनों तक न फैल जाए।

दमकल की टीम ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के एसआई शोभाराम मालवीय के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे बस में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर एक टैंक पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में उस समय कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। बताया गया कि बस को बाहर निकालने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का अंदेशा हुआ, वह तुरंत बस से उतरकर बाहर निकल गया। हालांकि, घटना के बाद ड्राइवर मौके पर मौजूद नहीं मिला। प्रशासन द्वारा ड्राइवर की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

भीड़भाड़ वाले इलाके में हादसा

पटेल ब्रिज इंदौर के सबसे व्यस्त इलाकों में गिना जाता है। सुबह के समय यहां से हजारों लोग गुजरते हैं। ऐसे में बस में आग लगना कई सवाल खड़े करता है। अगर बस में यात्री होते या आग कुछ देर और फैलती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में चलने वाली कई पुरानी बसों और वाहनों की तकनीकी जांच ठीक से नहीं होती। समय-समय पर इलेक्ट्रिक वायरिंग और इंजन की जांच न होने से ऐसे हादसे सामने आते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक और निजी वाहनों की नियमित जांच की जाए।