MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

लॉकडाउन में एक शख्स बेजुबान जानवरों को खिला रहा है खाना

Published:
लॉकडाउन में एक शख्स बेजुबान जानवरों को खिला रहा है खाना

जबलपुर/संदीप कुमार

हाल ही में सोशल मीडिया में केरल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे की एक गर्भवती हाथी को फल में बम लगाकर खिला दिया जाता है जिसके चलते ब्लास्ट होता है और उसकी मौत हो जाती है। वायरल वीडियो की हर तरफ आलोचना हो रही है, लेकिन इसी दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो लॉक डाउन के दौरान बेजुबान जानवरों का पेट भरने में लगे हुए है।

ये तस्वीर है जबलपुर के लमेहाटाघाट की जहाँ रहने वाले दिलीप भारती लॉक डाउन में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। दिलीप भारती कभी चने तो कभी फल बंदरों को खिला रहे हैं। ये करीब एक माह से बेजुबान जानवरों का पेट भरने का काम कर रहे है, अब तो बंदर सुबह होते ही दिलीप भारती के इंतजार में जुट जाते है और जब दिलीप उनके लिए भोजन लेकर आते है तो उन्हें घेर कर आसपास बैठ जाते है। नर्मदा किनारे लम्हेटाघाट में रहने वाले दिलीप भारती सिर्फ बंदरो को ही नही बल्कि मछलियों को भी रोजाना खाना खिलाते है।