MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या, अवैध रिश्ता छिपाने उठाया कदम

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या, अवैध रिश्ता छिपाने उठाया कदम

जबलपुर/पन्ना। 

पवई थाना अंतर्गत बघाई मोड़ के समीप 5 दिन पूर्व हुई अधेड़ महिला की जघन्य हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बहु ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर सास कुसुम बाई चौधरी की हत्या की थी। कुसुम बाई ने बहू माया बाई को उसके प्रेमी हल्के चौधरी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।इस नाजायज रिश्ते की जानकारी अपने पुत्र संजू चौधरी को देने के लिए कुसुम बाई जब घर से खेत की तरफ जा रही थी तभी माया बाई और उसके प्रेमी हल्के चौधरी ने कुल्हाड़ी से हमला कर कुसुम बाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में माया बाई और उसके प्रेमी हल्के चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

दर्शल पवई क़स्बा के समीप बघाई मोड़ पर रहने वाली कुसुम बाई पत्नी मुलुआ चौधरी 55 वर्ष का खून से लथपथ शव बुधवार 8 जनवरी की सुबह उसी के खेत में पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पवई थाना पुलिस ने शव के समीप से वह कुल्हाड़ी भी बरामद की थी जिससे कुसुम बाई की हत्या की गई थी। घटना दिनाँक को कुसुम बाई अपने घर पर बहू माया बाई के साथ सोई थी जबकि उसका पति मुलुआ चौधरी और पुत्र संजू चौधरी खेत की रखवाली करने के लिए खेत में बनीं झोपड़ी सोए हुए थे जो कि घर के ही नजदीक स्थित है। बुधवार 8 जनवरी की सुबह माया बाई ने पति संजू चौधरी को फोन करके बताया कि घर के दरवाजे बाहर से बंद हैं, उसने पति को घर बुलाया कि वह आकर दरवाजे खोल दे। कुछ समय बाद दरवाजे खुलने पर माया बाई जब दिशा मैदान जाने के लिए निकली तो कुछ ही दूरी पर उसे खेत में सास कुसुम बाई मृत अवस्था में पड़ी मिली। कुसुम बाई 55 वर्ष की संदिग्ध मौत पर पवई थाना पुलिस के द्वारा अज्ञात अपराधी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। अंधी हत्या को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के द्वारा इसके खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई।

संदेह के आधार पर पकड़े गए

पवई एसडीओपी बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने इस मामले की पतारसी की और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर किसी जानकार व्यक्ति का हत्या की वारदात में हाथ होने के संदेह के चलते संजू के घर उठने-बैठने वालों के संबंध में पता लगाया। इस दौरान पुलिस को कुसुम बाई की बहू और उसके स्वजातीय पड़ोसी हल्के चौधरी पुत्र भगवत चौधरी 18 वर्ष के बीच करीब एक वर्ष से नाजायज रिश्ते होने की भनक लगी। थाना प्रभारी पवई एसपी शुक्ला ने बताया कि संदेह के आधार पर जब माया बाई 23 वर्ष और उसके प्रेमी हल्के चौधरी 18 वर्ष को हिरासत में लेकर दोनों से कड़ाई से पूँछतांछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।