MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

क्वारंटाइन सेंटर से भागे मजदूर का शव फांसी पर लटका मिला

Published:
क्वारंटाइन सेंटर से भागे मजदूर का शव फांसी पर लटका मिला

दमोह| गणेश अग्रवाल| जिले के बटियागढ़ में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से करीब 1 सप्ताह पहले एक मजदूर भागा था| जिसकी शिकायत प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई थी| पुलिस (Police) उसकी तलाश नहीं कर पाई थी| लेकिन 1 सप्ताह के बाद उसका शव पास के ही जंगलों में फांसी पर लटका मिला है| इस मामले में पुलिस जांच कर रही है|

जबलपुर (jabalpur) में मजदूरी का काम करने वाला बटियागढ़ निवासी कल्लू अहिरवार लॉक डाउन के दौरान जबलपुर से बटियागढ़ आया था. जहां पर उसकी स्कैनिंग करने के बाद उसे बटियागढ़ के शासकीय महाविद्यालय में कोरेंटिन किया गया था| लेकिन 21 अप्रैल को वह खिड़की तोड़कर भाग गया था| इस मामले की शिकायत 22 अप्रैल को प्रशासन द्वारा पुलिस में की गई थी| जिसके बाद से वह लापता था, वही बुधवार की शाम उसका शव पास के ही जंगलों में एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला|

पुलिस को इस मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है| साथ ही मृतक के शव को उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की है| इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक कल्लू अहिरवार को जबलपुर से आने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन वह वहां से भाग गया था. जिस पर मामला बटियागढ़ थाना में भी पंजीबद्ध हुआ था. वही उसकी लाश जंगल में मिली है मामले की जांच की जा रही है|