जबलपुर। दीपावली पर्व में लक्ष्मी माता की फोटो लगे पटाखों पर हिंदू सेवा परिषद ने अपनी आपत्ति जताई है। लिहाजा संगठन के कार्यकर्ताओ ने आज कठोन्दा पटाखा बाजार पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया।संगठन के कार्यकर्ताओं ने पटाखा व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि लक्ष्मी जी की फोटो लगे पटाखों को वो बिल्कुल न बेचे।कार्यकर्ताओ की माने तो लक्ष्मी जी की फोटो लगे पटाखों को जब जलाया जाता है तो उनकी फोटो जमीन में गिरती है जो कि सीधे-सीधे माता का अपमान है।यही वजह है कि आज हिंदू सेवा परिषद लक्ष्मी जी की फोटो लगे पटाखों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग करते हुए फटाका बाजार पहुँचे। हिंदू सेवा परिषद के हंगामा की सूचना जैसे ही माढ़ोताल थाना पुलिस को मिली वह भी मौके पर पहुंच गए।परिषद के अध्यक्ष अतुल जेसवानी की माने तो लक्ष्मी जी की फोटो लगे फाटकों को फोड़ना पूरी तरह से हिंदू समाज पर एक आघात है लिहाजा पुलिस के साथ मिलकर संगठन लक्ष्मी जी की फोटो लगे बमों को जप्त करेगा।संगठन ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बमों को जप्त तो जरूर कर रही है पर उन पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो रही है।संगठन ने आज पुलिस को आगाह किया है कि अगर आने वाले समय मे पूरी तरह से लक्ष्मी जी के पटाखों पर बैन नहीं लगाया जाता है तो हिंदू सेवा परिषद स्वयं कार्यवाही कर पटाखों ना सिर्फ जप्त करेगी बल्कि दुकानें भी बंद करवाएगी।
पटाखों पर लक्ष्मी माता की फोटो पर हिंदु संगठन ने दर्ज कराई आपत्ति, जमकर किया हंगामा
Written by:Mp Breaking News
Published:





