MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कोरोना को लेकर लापरवाही पर गिरी गाज, जबलपुर CMHO और सिविल सर्जन हटाये गए

Published:
कोरोना को लेकर लापरवाही पर गिरी गाज, जबलपुर CMHO और सिविल सर्जन  हटाये गए

जबलपुर|  संदीप कुमार। कोरोना  संकट के दौर में  लापरवाही पर जबलपुर जिले के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (CMHO) मनीष मिश्रा को हटा दिया गया है। उन पर मरीजों के डिस्चार्ज होने या पॉजीटिव निगेटिव होने के मामले में लापरवाही बरती गई।

इससे पहले कलेक्टर भरत यादव ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।  सीएमएचओ के अलावा सिविल सर्जन को भी हटाया गया है।

मिश्रा को हटाए जाने के बाद मनोचिकित्सक रत्नेश कुररिया को अब सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।