Wed, Dec 31, 2025

MP News : EOW की कार्रवाई से सामने आया व्यापमं जैसा मेडिकल यूनिवर्सिटी घोटाले का जिन्न

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP News : EOW की कार्रवाई से सामने आया व्यापमं जैसा मेडिकल यूनिवर्सिटी घोटाले का जिन्न

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। EOW जबलपुर (EOW Jabalpur) द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical university) डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त डॉक्टर तप्ति गुप्ता (Dr. tripti Gupta) और उनके पति के निवास पर छापामार कार्रवाई की गई है। तृप्ति गुप्ता मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक रह चुकी है जहां अगस्त 2021 महीने में बड़ा मार्कशीट घोटाला (Marksheet Scam) सामने आया था।

बुधवार की अल सुबह 4 बजे ईओडब्ल्यू की जबलपुर इकाई के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के निर्देश पर मेडिकल यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त प्रभारी नियंत्रक रही तृप्ति गुप्ता और उनके पति बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष अशोक साहू के निवास पर छापा मारा गया। दरअसल एसपी ईओडब्ल्यू देवेंद्र सिंह राजपूत (EOW SP Devendra singh Rajput)  को दंपत्ति के खिलाफ काफी शिकायतें मिली थी। जिसमें दोनों के द्वारा कुल अर्जित संपत्ति के बाद भी 72% अधिक व संपत्ति अर्जित करना पाया गया था।

Read More : MP News: कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ा झटका, 8300 से ज्यादा की सैलरी रोकी! जानें क्यों?

अगस्त 2021 में मेडिकल यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला सामने आया था। जिसमें ऐसी छात्र भी पास कर दिए गए थे जिन्होंने कभी परीक्षा दी ही नहीं थी। हाई कोर्ट (MP High court) में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पाया गया था कि उत्तर पुस्तिका जांचने, दोबारा मूल्यांकन से लेकर मार्कशीट जारी करने तक में गंभीर गड़बड़ियां की गई थी। नंबरों में हेरफेर कर मार्कशीट जारी की गई थी और बिना परीक्षा में बैठे छात्र पास कर दिए गए थे।

उस समय डा. तृप्ति गुप्ता परीक्षा नियंत्रक थी। मामला सामने आने के बाद कुलपति डॉ टी एन दुबे ने पद से इस्तीफा दे दिया था और डा. तृप्ति गुप्ता को भी पद से हटा दिया गया था। अब जब EOW की कार्यवाही चल रही है। इस मामले से जुड़े कई लोगों के तार ईओडब्ल्यू के हाथ लगे हैं और भविष्य में इन सब पर भी कार्रवाई हो सकती है।