MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

NSA का आरोपी जावेद खान अस्पताल से डिस्चार्ज, लाया जायेगा भोपाल जेल

Published:
NSA का आरोपी जावेद खान अस्पताल से डिस्चार्ज, लाया जायेगा भोपाल जेल

जबलपुर| संदीप कुमार| इंदौर में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की चैकिंग के दौरान पुलिस और डॉक्टर पर हमला करने वाला एनएसए (NSA) के आरोपी जावेद खान को आज मेडिकल कॉलेज (Medical College Jabalpur) से छुट्टी दे दी गई है। जावेद खान की आज दोनो रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। अब पुलिस उसे माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला केंद्रीय जेल शिफ्ट करेगी और फिर जावेद और उसके साथी सलीम को भोपाल जेल ले जाया जाएगा|

पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस पहुँची मेडिकल कॉलेज
एनएसए का आरोपी जावेद खान एक बार पहले भी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था बमुश्किल उसे नरसिंहपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था | यही वजह है कि आज रक्षित निरीक्षक सौरभ कुमार की निगरानी में पुलिस की एक टीम कोरोना वायरस पॉजिटीव जावेद खान को लेने मेडिकल कॉलेज पहुँची|

19 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ था जावेद 
इंदौर निवासी जावेद ईलाज के दौरान 19 अप्रैल को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल से फरार हो गया था।जावेद की फरारी से पूरे पुलिस महकमे के हाथ पैर फूल गए थे।मामला इतना गंभीर हो गया था कि डीजीपी विवेक जौहरी ने जावेद की फरारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।हालांकि अगले ही दिन 20 अप्रैल को जावेद नरसिंहपुर से पकड़ा गया और उसे वापस मेडिकल अस्पताल लाया गया था।