MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दीपावली में जबलपुर पुलिस ने दिए उपहार, गुम हुए 80 मोबाइल तलाश कर किए वापस

Written by:Mp Breaking News
Published:
दीपावली में जबलपुर पुलिस ने दिए उपहार, गुम हुए 80 मोबाइल तलाश कर किए वापस

जबलपुर। आज अगर आपको आपका गुम हुआ कीमती मोबाइल मिल जाए तो शायद इससे बड़ा दीपावली गिफ्ट आपको लिए दूसरा नही हो सकता।जी हाँ जबलपुर पुलिस ने आज करीब 80 लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल देकर दीपावली का गिफ्ट उन्हें दिया है।दरअसल जबलपुर एसपी अमित सिंह के निर्देश पर बीते कुछ माह से जबलपुर पुलिस खोए हुए मोबाइल को तलाश कर उसे उनके मालिको तक पहुँचाने का काम कर रही है।इसी कड़ी में आज भी पुलिस ने 80 मोबाइल उनके मालिको को वापस किए है।बीते कुछ माह की भीतर पुलिस ने करीब 600 से ज्यादा मोबाइल जिनकी बाजार कीमत एक करोड़ रु से ज्यादा है ये खोजकर मोबाइल धारको को वापस किए है।जबलपुर एसपी अमित सिंह की माने तो इस पूरे काम को लेकर उद्देश्य ये है कि पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास जीतना जिससे कि आम जनता और पुलिस के बीच की दूरियां कम हो।एसपी ने खोए हुए मोबाइल को तलाशने वाले पुलिस कर्मी और साइबर सेल की भी जमकर तारीफ की।