MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

टवेरा और सफारी की भीषण टक्कर, दो की मौत, कई घायल

Written by:Mp Breaking News
Published:
टवेरा और सफारी की भीषण टक्कर, दो की मौत, कई घायल

जबलपुर| मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों का दिन रहा, इंदौर में भीषण हादसे में जहां छह लोगों की मौत हो गई| वहीं जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 में मनसकरा बाईपास के पास आज दोपहर टवेरा और सफारी के बीच आमने सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों ने जहाँ मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वही अन्य 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालात भी नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया है।बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि एक गाड़ी सड़क से 10 फुट नीचे जाकर पलट गई। 

सीहोरा पुलिस के मुताबिक सिवनी निवासी सनोडिया परिवार सफारी से मैहर दर्शन करने गए हुआ था और आज दोपहर जब वह दर्शन कर वापस सिवनी तरफ लौट रहे थे तभी मनसकरा बाईपास के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ चली गई जहां से टवेरा क्रमांक एमपी 20 बीए 3871 जो कटनी की ओर जा रही थी उससे जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सफारी सड़क से करीब दस फुट नीचे जा गिरी। भिड़ंत के बाद वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगो ने तत्काल इसकी सूचना सिहोरा पुलिस को दी।

हादसे में टवेरा में सवार जबलपुर मंडी मदार टेकरी के साजिद अंसारी (35 ), रुखसाना अंसारी (40), हसीना बी( 40) , मोहम्मद आमिर अंसारी (25),  मोहम्मद दानिश अंसारी (25) मोहम्मद अमीन अंसारी (60) बबलू अंसारी (20) इमरान और अमरीना अंसारी (3) के अलावा सफारी में सवार जगदीश पटेल (75), एरम सनोडिया ( 5),  भरत सनोडिया (40),  रोशनी सनोडिया (30),  अमित सनोडिया (35),  मनीषा सनोडिया (30), कार्तिक सनोडिया (5) को गंभीर चोटें आने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल प्रेमवती सनोडिया ( 35), मेर सिंह सनोडिया ( 65) की मौत हो गई।