MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

राइफल साफ करते समय गोली चलने से एक्स आर्मी मैन घायल

Published:
Last Updated:
राइफल साफ करते समय गोली चलने से एक्स आर्मी मैन घायल

जबलपुर/संदीप कुमार

जबलपुर में फुर्सत के समय राइफल की सफाई एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ी। घर पर बैठे एक्स आर्मी मैन रामकृष्ण यादव लॉकडाउन में मिली फुर्सत के दौरान अपनी लायसेंसी राइफल साफ कर रहे थे तभी गलती से गोली चल गई और उन्हीं को लग गई।

लायसेंसी राइफल साफ करते वक्त रामकृष्ण को बाई तरफ पेट में गोली लगी जिससे वो घायल हो गए। ये घटना बेलबाग थाना के ललित कॉलोनी की है। घायल एक्स आर्मी मैन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा 12 बोर लाइसेंसी बंदूक साफ करते वक्त हुआ जब उसमें से गोली चल गई।

बताया जा रहा है कि घायल रामकृष्ण यादव जो कि ललित कलोनी में रहता है और हाल के दिनों में सेना से रिटायर्ड हुआ था। आज सुबह जब वह अपने घर पर लायसेंसी बंदूक को साफ कर रहा था कि अचानक ही उससे फायरिंग हो गई। बंदूक रामकृष्ण के पेट मे बाई तरफ लगी है। अभी रामकृष्ण का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

बंदूक की सफ़ाई कर रहे रामकृष्ण जब अपने काम मे जुटे थे तभी फायरिंग हो गई।आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुँची बेलबाग थाना पुलिस ने बंदूक को जब्त कर जाँच शुरू कर दी है।