MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

गर्मी ने ली युवक की जान, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त

Written by:Mp Breaking News
Published:
गर्मी ने ली युवक की जान, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त

जबलपुर| जिले में जिस तरह से दिन प्रतिदिन पारा चढ़ रहा है वो अब लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जबलपुर के अंधमूक बायपास के पास भीषण गर्मी से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच की है| हालांकि युवक कौन है और कहा का रहने वाला है ये अभी तक पता नही चल सका है। सूचना के बाद माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगो से पूछताछ भी की पर युवक के विषय मे जानकारी नही लग पाई।

हालांकि कुछ लोगो ने पुलिस को जानकारी दी कि सुबह तक युवक जिंदा था जिसे उल्टी हो रही थी पर अचानक दोपहर को उसकी मौत हो गई। पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि युवक किसी ट्रक में क्लिनर का काम करता है पर ये किसके साथ आया और कहा का रहने वाला है ये अभी पुलिस के लिए जांच का विषय है। सम्भावना जताई जा रही है कि भीषण गर्मी के चलते युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज जांच शुरू कर दी है। हम आपको बता दे कि जबलपुर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है।बीते कुछ दिनों से पारा 42 से 44 डिग्री में ठहर गया है।