Hindi News

रील की सनक बनी मौत की वजह, झाबुआ में पति की हत्या, पत्नी ने यूट्यूब से सीखा ‘तरीका’

Written by:Bhawna Choubey
Published:
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सोशल मीडिया को लेकर हुए विवाद ने रिश्ते को कत्ल में बदल दिया। पति द्वारा रील में नाचने से रोकने पर पत्नी ने कथित तौर पर यूट्यूब देखकर योजना बनाई और गला दबाकर हत्या कर दी।
रील की सनक बनी मौत की वजह, झाबुआ में पति की हत्या, पत्नी ने यूट्यूब से सीखा ‘तरीका’

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से आई यह खबर समाज को झकझोरने वाली है। यहां पति-पत्नी के बीच सोशल मीडिया और रील बनाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या तक पहुंच गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि पति अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम रील में नाचने और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने से रोकता था जिससे दोनों के बीच लगातार तनाव बना हुआ था।

झाबुआ में कैसे सामने आई हत्या की वारदात

यह घटना झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र की बताई जा रही है। 28 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि 25 वर्षीय कैलाश का शव संदिग्ध हालत में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध मौत का लग रहा था, इसलिए मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हुई। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी। शक की सुई सीधे घर के भीतर मौजूद लोगों पर गई। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर जल्द ही मामले की कड़ी जोड़ ली।

शादी समारोह से शुरू हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाली रात पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां पत्नी डीजे की धुन पर नाच रही थी और रील बना रही थी। पति कैलाश को इस बात पर आपत्ति थी। वह पत्नी को नाचने और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से मना कर रहा था। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के व्यवहार और सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर शक भी था।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो घर लौटने के बाद भी खत्म नहीं हुई। पुलिस के अनुसार, इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से और आक्रोश में पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

यूट्यूब से तरीका सीखने का आरोप

पुलिस का कहना है कि आरोपी पत्नी ने हत्या करने से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखकर जानकारी जुटाई थी। जांच में यह भी सामने आया कि उसने इस अपराध को अंजाम देने की योजना पहले से बनाई थी। जैसे ही पति घर लौटकर सो गया आरोपी ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को अभिरक्षा में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला की मानसिक स्थिति क्या थी और क्या वह किसी दबाव या भ्रम में थी।