Hindi News

झाबुआ में सड़क हादसे में तेंदुए की मौत, इलाके में फैली दहशत

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
झाबुआ जिले के अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेंदुए की सड़क हादसे में मौत से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए तेंदुए को झाबुआ पहुंचाया।
झाबुआ में सड़क हादसे में तेंदुए की मौत, इलाके में फैली दहशत

झाबुआ जिले के कालीदेवी क्षेत्र के पास शनिवार सुबह अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्लभ घटना हुई। भूराडाबरा गांव के पास तेंदुए का शव सड़क किनारे मिला। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह तेंदुआ सड़क पार कर रहा था कि तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित ढंग से पोस्टमार्टम के लिए झाबुआ ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

सड़क हादसे में तेंदुए की मौत का पूरा मामला

पुलिस और वन विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहा था। तेज गति से गुजरते वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसका तत्काल निधन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए का यह इलाका उनका सामान्य आवास क्षेत्र था। सड़क हादसे से क्षेत्र के जंगल और वन्यजीवन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

ग्रामीणों और वन विभाग की प्रतिक्रिया

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण भयभीत हो गए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब वन्यजीव राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने और वाहन चालकों को सतर्क करने की योजना बनाई जा रही है।