Mon, Dec 29, 2025

AIIMS Recruitment 2024: 129 पदों पर निकली है भर्तियां, मौका जानें से पहले करें अप्लाई, अच्छी सैलरी, जानें आयु सीमा-पात्रता

Written by:Pooja Khodani
Published:
AIIMS Recruitment 2024: 129 पदों पर निकली है भर्तियां, मौका जानें से पहले करें अप्लाई, अच्छी सैलरी, जानें आयु सीमा-पात्रता

Raipur AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के आधार पर विभिन्न संकाय के लिए 129 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 21 अप्रैल 2024 लास्ट डेट है। इस परीक्षा के माध्यम से एम्स रायपुर 129 प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

Raipur AIIMS Recruitment 2024

कुल पद- 129

पदों का विवरण-

  • प्रोफ़ेसर-32
  • अतिरिक्त प्रोफेसर-31
  • सह – प्राध्यापक-43
  • सहेयक प्रोफेसर-23

आयु सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PG (Relevant Discipline) / स्नातक / डिप्लोमा / योग्यता

वेतनमान-INR 101500-220400/- तक प्रति माह।

आवेदन शुल्क – जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार- 3000 रुपये, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक- कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा / इंटरव्यू

https://www.aiimsraipur.edu.in/user/vacancies-desc.php?descscr=696&desctype=Advrt

https://www.aiimsraipur.edu.in/upload/vacancies/65fe7f898fdb4_Final%20Faculty%20Advt-%20Web1.pdf