Tue, Dec 23, 2025

CLAT 2025 Admit Card : जारी हुआ क्लैट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Written by:Amit Sengar
Published:
इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें।
CLAT 2025 Admit Card : जारी हुआ क्लैट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

CLAT 2025 Admit Card : लाॅ यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 यूजी और पीजी परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आजोजित की जाएगी। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। वहीं एग्जाम में दिव्यांग उम्मीदवार को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:40 बजे तक चलेगी।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध क्लैट एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
  • आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।