MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

SSC Exams: एसएससी सीजीएल समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित, अहम नोटिस जारी, यहाँ चेक करें पूरा शेड्यूल

Published:
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL, एसएसजी जीडी और ग्रेड-सी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। परीक्षा की तिथियाँ घोषित हो चुकी हैं। 
SSC Exams: एसएससी सीजीएल समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित, अहम नोटिस जारी, यहाँ चेक करें पूरा शेड्यूल

SSC Exams Date: कर्मचारी चयन आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। एसएसजी कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल टियर-2 और एसएससी जीडी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इसके अलावा ग्रेड-सी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट की डेट भी जारी हो चुकी है। ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रेड-सी स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती (SSC Grade C Stenographer Bharti 2023-24) लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 6 दिसंबर को होगा। सीबीटी मोड में आयोजित लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकते हैं। आयोग ने अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विज़िट करते रहने की सलाह दी जाती है।

एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा (SSC CGL Tier-2 2024) 

आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 18, 19 और 20 जनवरी को देशभर के विभिन्न शहरों में एग्जाम आयोजित होंगे। इस बार कुल 17727 पदों पर भर्ती होगी। टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के आधार पर चयन होगा। टियर-1 का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक हुआ था।

एसएससी जीडी परीक्षा 2025 (SSC GD Exam 2025) 

एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8, 9 10, 11, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी को होगा। परीक्षा के तहत सीएपीएफ और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। इस बार कुल 39,481 पदों पर भर्ती होगी।

Important_Notice_cgl_ctgd_191124 - Copy