Thu, Dec 25, 2025

Government Job 2022 : यहाँ 833 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 21 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

Written by:Amit Sengar
Published:
Government Job 2022 : यहाँ 833 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 21 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) ने AE, JTO & Other पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 30 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2022 तक है।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 833 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को AE, JTO & Other पदों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
Assistant Engineer
Junior Technical Officer

यह भी पढ़े…त्योहारों के बीच आम आदमी को झटका, बढ़ी नेचुरल गैस की कीमतें, CNG-PNG में आएगा उछाल

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Diploma/ Graduation/ Engineering/ B.E/ B.Tech/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा –उम्मीदवार की आयु 18 – 44 वर्ष तक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…घर पर ऐसे तैयार करें कोकोनट चोको बॉल्स, जानें रेसिपी

चयन प्रक्रिया – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT),Objective Type, OMR Based, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी-

Assistant Engineer : ₹45,960 – ₹1,24,150/-
Junior Technical Officer : ₹32,810 – ₹96,890/-।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।