अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आपको सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। बता दें कि बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि आज इसके लिए अंतिम तारीख है। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 है। आज रात 12:00 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
दरअसल, आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को गुजरात सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो चलिए इस खबर में योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जानते हैं।
इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले पदों पर नजर डालें तो बता दें कि गुजरात पुलिस सब इंस्पेक्टर कैडर के लिए बोर्ड ने कुल 858 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से पद रखे गए हैं। इनमें आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर के 659 पद रखे गए हैं, जबकि अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 129 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके अलावा जेल विभाग में जेलर ग्रुप-2 के लिए 70 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
जानिए क्या रखी गई है योग्यता?
वहीं योग्यता की बात करें तो पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग रखी गई हैं। अगर आप पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। बोर्ड की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता जांच लें और योग्यता के अनुसार सभी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें।
जानिए क्या होना चाहिए उम्र?
वहीं उम्र सीमा की बात की जाए तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना कट-ऑफ तारीख के आधार पर की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सैलरी पर भी नजर डाल लें। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी। पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। वहीं कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,000 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले ojas.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।





