Hindi News

IOCL Recruitment 2026: 405 पदों पर निकली है भर्ती, आयु सीमा 24 वर्ष, 31 जनवरी तक कर सकते है आवेदन, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
IOCL Recruitment 2026: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने 405 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
IOCL Recruitment 2026: 405 पदों पर निकली है भर्ती, आयु सीमा 24 वर्ष, 31 जनवरी तक कर सकते है आवेदन, जानें डिटेल्स

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मार्केटिंग डिवीजन (पश्चिमी क्षेत्र) के तहत 405 ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन या आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

IOCL Recruitment Details 2026

संस्थान का नाम: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

पद का नाम: ट्रेड/टेक्नीशियन/ग्रेजुएट अप्रेंटिस

​कुल पद: 405 (ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस)

पदों का विवरण

  • महाराष्ट्र: 179 पद
  • गुजरात: 69 पद
  • मध्य प्रदेश: 69 पद
  • गोवा: 22 पद
  • छत्तीसगढ़: 22 पद
  • दादरा और नगर हवेली: 22 पद
  • दमन व दीव: 22 पद

योग्यता: टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा अनिवार्य है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 50% और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45% अंक होने चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री जरूरी है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50% और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक होने चाहिए। डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास और स्किल सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। इसकी गणना 31.12.2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

IOCL RECRUITMENT NOTIFICATION