Fri, Dec 26, 2025

वित्त मंत्रालय में काम करने का सुनहरा अवसर! यंग प्रोफेशनल्स और कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आई नजदीक

Written by:Rishabh Namdev
Published:
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को वित्त मंत्रालय ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बता दें कि वित्त मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल्स और कंसल्टेंट के 57 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक आ चुकी है।
वित्त मंत्रालय में काम करने का सुनहरा अवसर! यंग प्रोफेशनल्स और कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आई नजदीक

अगर आप वित्त मंत्रालय में नौकरी करना चाहते हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। वित्त मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक आ चुकी है। बता दें कि कुल 57 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए 27 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। जानते हैं इन पदों के लिए क्या योग्यताएं रखी गई हैं और किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।

दरअसल वित्त मंत्रालय को सरकार के सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में गिना जाता है। यही मंत्रालय देश की आर्थिक नीतियों, बजट, टैक्स और विकास से जुड़े फैसले करता है। ऐसे में इसमें कार्य करना कई लोगों का सपना होता है। इसी क्रम में वित्त मंत्रालय की ओर से युवाओं को यह सुनहरा मौका दिया जा रहा है। 27 दिसंबर से पहले आपको इसके लिए आवेदन कर देना चाहिए, क्योंकि 27 दिसंबर 2025 को शाम 5:00 बजे आवेदन विंडो बंद हो जाएगी। जानकारी दे दें कि यह भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होने वाली है और अधिकतम 5 साल की अवधि के लिए भर्ती की जा रही है।

क्या योग्यता रखी गई है?

सबसे पहले योग्यता पर नजर डालें तो अलग-अलग पदों के अनुसार योग्यताएं तय की गई हैं। जो उम्मीदवार यंग प्रोफेशनल के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं कंसल्टेंट के पद के लिए 3 से 5 साल तक का अनुभव जरूरी है। इसके अलावा सीनियर कंसल्टेंट के लिए 5 से 9 साल तक का अनुभव मांगा गया है। अगर आप स्पेशल असाइनमेंट के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए 9 साल या उससे ज्यादा का अनुभव आपके पास होना चाहिए। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इकोनॉमिक्स, आईटी या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं, बीए या एलएलएम की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा पर नजर डालें

वहीं उम्र सीमा पर नजर डालें तो अलग-अलग पदों के अनुसार उम्र सीमा तय की गई है। जो उम्मीदवार यंग प्रोफेशनल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। जबकि कंसल्टेंट पद के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा सीनियर कंसल्टेंट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है, वहीं स्पेशल असाइनमेंट कंसल्टेंट के पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल तय की गई है।

कितनी मिलेगी सैलरी?

सैलरी पर नजर डालें तो वित्त मंत्रालय चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी देने जा रहा है। बता दें कि यंग प्रोफेशनल के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 70 हजार तक की सैलरी दी जाएगी। कंसल्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लगभग 1 लाख प्रति माह की सैलरी मिलेगी। वहीं सीनियर कंसल्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख 20 हजार तक की सैलरी दी जाएगी और स्पेशल असाइनमेंट कंसल्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लगभग 1 लाख 50 प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी।

कैसे होगा चयन?

वहीं चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mofapp.nic.in पर जाना होगा। यहां आपको न्यू यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता, प्रोफेशनल अनुभव और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आपको पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शिक्षा प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र को सही साइज में स्कैन करके अपलोड करना होगा। फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट करना होगा। याद रखें कि फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड अवश्य कर लें।