पब्लिक सेक्टर की यूको बैंक ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती (UCO Bank Recruitment 2026) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आधिकारिक वेबसाइट https://uco.bank.in पर जाकर उम्मीदवार 2 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि इससे पहले सभी उम्मीदवारों को अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या को 173 हैं। जनरल के लिए 98, एसटी के लिए 9, एससी के लिए 17, ओबीसी के लिए 35, ईडब्ल्यूएस के लिए 14 और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए चार पद रिजर्व किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और PwBD वालों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। केवल ऑनलाइन मोड में ही पेमेंट स्वीकार किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
- अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (जेएमजीएस-1) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन के अलावा 60% अंक के साथ एमबीए/पीजीडीएम (फाइनेंस/इंटरनेशनल बिजनेस/ट्रेड फाइनेंस) की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा बैंकिंग या फाइनेंस सेक्टर में एक वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है।
- ट्रेजरी ऑफिसर (एमएमजीएस ग्रेड-2) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन के साथ-साथ एमबीए/पीजीडीएम (फाइनेंस/ इंटरनेशनल बिजनेस/ट्रेड फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए। ट्रेजरी या बैंकिंग सेक्टर में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है।
- चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए सीए पास होना जरूरी है। जेएमएस ग्रेड-1 के लिए एक वर्ष और एमएमजीएस ग्रेड-2 पद के लिए 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
- डेटा एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट और डेटा इंजीनियर पद पर 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन (आईटी/सीएस/स्टैटिसटिक्स मैथ्स/डेटा साइंस)/ एमसीए/एमएससी वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कम से कम संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी (आईटी/ कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स) योग्यता होनी चाहिए। न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
- जेएमजीएस ग्रेड-1 पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। एमएमजीएस ग्रेट 2 पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिलेक्शन प्रोसेस बैंक द्वारा निर्धारित किया जाएगा। सबसे पहले स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा उम्मीदवारों की पात्रता को सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगा।
यूको बैंक भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें





