MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कटनी में टिड्डी दल की फिर वापसी, खड़ी फसलों को नुकसान

Published:
कटनी में टिड्डी दल की फिर वापसी, खड़ी फसलों को नुकसान

कटनी| वंदना तिवारी| जिले के विजयराघवगढ़ और बरही तहसील क्षेत्र के अनेक गांव में टिड्डियों का कहर जारी है । जिले में टिड्डी दल की एक बार फिर वापसी हुई है । विजयराघवगढ़ के खेत मे उड़द की फसल को टिड्डियों ने चट कर दिया है अब खेत मे बचे है तो सिर्फ उड़द के पौधे का तना, पत्तियां पूरी तरह से टिड्डी के दल ने खा लिया है।

इसी तरह किसानों के खेत मे लगे मक्का को भी टिड्डियों ने हजम कर लिया है। बरहटा गांव में भी टिड्डियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। यहां भी उड़द की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है ।जिन क्षेत्रों में टिड्डियों के दस्तक से कई गांव में फसल को नुकसान पहुंचाया है जहां से रिपोर्ट अभी सामने आना बाकी है। टिड्डियों के आने से प्रशासन भी एलर्ट है कई जगह कीटनाशक छिड़काव भी किया जा रहा है तो ग्रामीणों द्वारा थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बदलते मौसम में हवा के रुख के साथ टिड्डियों का मूवमेंट जिले के गांवों में बना हुआ है। जिन किसानों की फसल को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है उनका सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जाएगी।