MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

BJP विधायक की गुहार-इन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करें सरकार

Published:
BJP विधायक की गुहार-इन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करें सरकार

खंडवा।सुशील विधानी।

पंधाना के विधायक राम दागोरे ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल से गुहार लगाई कि मेरे विधान सभा क्षेत्र पंधाना अन्तर्गत अरबी एवं प्याज की फसलो की समर्थन मुल्य पर खरीदी करें ।इसको लेकर एक आवेदन भी दिया गया जिसमें कहा गया कि मेरे विधान सभा क्षेत्र पंधाना अन्तर्गत प्याज एवं अरबी की फसलो का अत्यधिक मात्रा में उत्पादन होता है ।

यह फसलें दिल्ली , झासी एवं मुम्बई जैसे अन्य राज्यो के व्यापारियो द्वारा खरीदी की जाती है । लेकिन इन किसानो की अरबी और प्याज की फसलो का व्यापारियो द्वारा उचित मुल्य नहीं दिया जाता जिससे किसान अत्यधिक परेशान है व किसान हितेसी सरकार आने से सरकार से समर्थन मुल्य पर इन फसलो की खरीदी की मांग की जा रही है । अतः महोदय जी से निवेदन है कि किसानो की परिशांनियो को संज्ञान में रखते हुऐ उक्त फसलो को समर्थन मुल्य पर खरीदी करने का कष्ट करे ।