MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

खरगोन में जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, लापरवाही के आरोप में हुई कार्रवाई

Published:
खरगोन में जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, लापरवाही के आरोप में हुई कार्रवाई

खरगोन/त्रिलोक रामणेकर

खरगोन में जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत को निलंबित कर दिया गया है। एस डी रिछारिया उपसचिव मध्यप्रदेश वाणिज्यक विभाग भोपाल ने निलंबन के आदेश दिए हैं। मदिरा दुकानों के निष्पादन उपरांत निविदादाता द्वारा निर्धारित धरोहर राशि समयावधि में जमा नही कराए जाने में लापरवाही के चलते ये कार्रवाई की गई है।

वहीं हर्षवर्धन राय सहायक आबकारी आयुक्त संभागीय उड़न दस्ता इंदौर को सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन में आगामी आदेश तक कार्य किये जाने हेतु किया आदेशित किया गया है। ये आदेश राजेश बहुगुणा आबकारी आयुक्त भोपाल ने दिए है।