Fri, Dec 26, 2025

Summer Honeymoon Destinations : हनीमून के लिए परफेक्ट है ये 4 डेस्टिनेशन, गुजार सकते हैं यादगार लम्हे

Written by:Ayushi Jain
Published:
Summer Honeymoon Destinations : हनीमून के लिए परफेक्ट है ये 4 डेस्टिनेशन, गुजार सकते हैं यादगार लम्हे

Summer Honeymoon Destinations : हनीमून शादीशुदा कपल्स की लाइफ का सबसे खूबसूरत लम्हा होता हैं। कपल्स इसे खुल कर एन्जॉय करना पसंद करते हैं और अच्छे डेस्टिनेशन पर जा कर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में न्यूली मैरिड कपल खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं जहां वह अपने पार्टनर को ले जा सके और उनकी ट्रिप रोमांच से भरपूर हो जाए।

दरअसल, लव मैरिज हो या अरेंज मेरिज हनीमून मैरिड लाइफ स्टार्ट करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट और मेमोरिबल पार्ट होता है। ऐसे में अगर आप भी शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं और अच्छी जगह की तलाश में है तो आज हम आपको बेहतरीन समर हनीमून डेस्टिनेशन बताने जा रहे है जो अपनी ट्रिप को रोमांचित करने के साथ यादगार बना देगी। तो चलिए जानते हैं –

बेस्ट 4 Summer Honeymoon Destinations –

Summer Honeymoon Destinations

अंडमान और निकोबार आईलेंड –

शादी के बाद आप अपने पार्टनर के साथ समर में हनीमून के लिए अंडमान और निकोबार आईलेंड जा सकते हैं। ये बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह में से एक है। आप यहां खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां के नजारें भी बेहद खूबसूरत है और आप यहां उन नज़रों के बीच अपने पार्टनर के साथ मस्ती भरे पल को जी सकते हैं। इसके लिए अंडमान निकोबार से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती। यहां आपको कई एडवेंचर एक्टिविटी भी करने के लिए मिल जाएगी जिसका आप लुफ्त उठा सकते हैं।

यहां घूमने की जगह –

  • हैवलॉक द्वीप
  • राधा नगर बीच
  • एलिफेंट बीच
  • सेलुलर जेल
  • नील आईलेंड
  • रॉस आईलेंड

केरल –

हनीमून के लिए केरल सबसे बेस्ट जगहों में से एक माना जाता हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक हैं। यहां रोमांटिक बीचों से लेकर मनमोहक वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशनों, लहराते नारियल के पेड़, बैकवाटर के खूबसूरत नजारों सब कुछ आपको देखने को मिल जाते हैं। आप यहां अपने पार्टनर के साथ खुलकर एन्जॉय कर सकेंगे। ये जगह बेस्ट हैं। कॉफी और चाय के बागानों में घूमने का भी मौका मिलता हैं। आप अपने पार्टनर के साथ कुमारकोम और एलेप्पी के बैकवाटर के किनारे यादगार लम्हे गुजार सकते है।

यहां घूमने की जगह –

  • मुन्नार
  • कुमारकोम
  • वायनाड
  • कोच्चि
  • वागामोन
  • त्रिशूर
  • कोझिकोड
  • पेरियार नेशनल पार्क

Summer Honeymoon Destinations

ऊटी तमिलनाडु –

ऊटी दक्षिण तमिलनाडु का सबसे खूबसूरत राज्य हैं। यहां के नजारें पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। आपको यहां अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को एन्जॉय करने का अच्छा मौका मिलता हैं। समर में यहां हनीमून पर आना बेस्ट माना जाता हैं। ऊटी इंडिया का एक बेहद पॉपुलर हिल्स स्टेशन हैं। यहाँ सबसे ज्यादा इंडियन कपल्स के साथ साथ फॉरेन टूरिस्ट्स भी आते है। हनीमून ट्रिप को मेमोरिबल बनाने के आप यहां होने पार्टनर के साथ प्राकृतिक नजारों के बीच रोमांटिक पलों को एन्जॉय कर सकते हैं।

यहां घूमने की जगह –

  • ऊटी झील
  • डोड्डाबेट्टा चोटी
  • मुरुगन मंदिर
  • प्यकारा जलप्रपात
  • बोटैनिकल गार्डन

Summer Honeymoon Destinations

दार्जलिंग –

दार्जिलिंग सबसे खूबसूरत जगह में से एक हैं। यहां हरी चाय के बागानों और टॉय ट्रेन की तस्वीर आंखों के सामने से नहीं जाती। आप अगर एक बार यहां चले गए तो आपका वापस आने का दिल नहीं करेगा। ये जगह वाकई बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर हैं। कपल्स के लिए पश्चिम बंगाल का यह खूबसूरत हिल स्टेशन बेस्ट जगह है। हर साल गर्मियों में कपल्स की बड़ी संख्या हनीमून मनाने के लिए आती है। यहां आप सभी एक्टिविटीज अवेलेवल है जो कर सकते हैं। यहां की हनीमून ट्रिप हमेशा आपके लिए यादगार बन जाएगी।

यहां घूमने की जगह –

  • टाइगर हिल
  • हिमालयन रेलवे
  • रॉक गार्डन
  • संदकफू ट्रेक
  • बतासिया लूप