MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

‘किस तरह छोड़ दूं तुम्हें जाना, तुम मेरी आखिरी मोहब्बत हो….’ जॉन एलिया की वो चर्चित कविता जो आज भी लोगों के दिलों पर करती है राज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
जॉन एलिया जो शायरी की दुनिया के बादशाह माने जाते हैं। उनके शेर आज भी युवाओं के दिल पर राज करते हैं। उनकी ऐसी कई शायरियां है, जो आज भी जमकर पसंद की जाती है और उनके वह शब्द जो हर दिल पर राज करते हैं। आज ऐसी ही एक शायरी हम आपको बताने जा रहे हैं।
‘किस तरह छोड़ दूं तुम्हें जाना, तुम मेरी आखिरी मोहब्बत हो….’ जॉन एलिया की वो चर्चित कविता जो आज भी लोगों के दिलों पर करती है राज

शायरी की दुनिया हर एक व्यक्ति को पसंद आती है, क्योंकि शायरियां दिल के जज्बात को आसान शब्दों में बयां कर देती है। शायरी की दुनिया के बादशाह रहे जॉन एलिया आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। उनकी कई फेमस शायरी युवाओं के मन को भाती है। किसी का दिल टूटता है, तो सबसे पहले जॉन एलिया की ही कविताएं याद आती है। ऐसी ही उनकी एक कविता आज हम आपको बताएंगे जो लोगों के दिल में बसती है।

वैसे तो लोगों के दिल में उनकी सभी कविताएं बसी हुई है, लेकिन एक ऐसी कविता भी है जिसे सुनकर आप भी अपने अतीत को याद कर सकते हैं। कॉलेज के समय में आपको भी कभी प्यार हुआ ही होगा। आज युवाओं को जब प्यार महसूस होता है, तो वह जॉन एलिया की ही कविताएं पढ़ लिया करते हैं, लेकिन जॉन एलिया की एक ऐसी कविता भी है। जो आपको भी आपके कॉलेज के प्यार की याद दिला सकती है।

किस तरह छोड़ दूं तुम्हें जाना तुम मेरी आखरी मोहब्बत हो….

“तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

मैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँ
मर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत हो

तुम हो ख़ुशबू के ख़्वाब की ख़ुशबू
और उतनी ही बे-मुरव्वत हो

तुम हो पहलू में पर क़रार नहीं
या’नी ऐसा है जैसे फ़ुर्क़त हो

तुम हो अंगड़ाई रंग-ओ-निकहत की
कैसे अंगड़ाई से शिकायत हो

किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मिरी ज़िंदगी की आदत हो

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूब-सूरत हो

दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मिरी आख़री मोहब्बत हो”

– जॉन एलिया

युवाओं के दिल में बसे हैं

दरअसल यह शायरी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती होती है। युवाओं द्वारा इस शायरी को जमकर पसंद किया जाता है। जॉन एलिया ने कई ऐसी शायरी लिखी है, जो आपके दिल में भी बस सकती है। वह एक फेमस कवि थे। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो देखने को मिलते हैं। उनकी कई शायरी ऐसी है जो युवाओं को पसंद आती है ना सिर्फ युवा जॉन एलिया हमेशा से ही शायरी को पसंद करने वाले लोगों के दिल पर राज करते आए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Insta user (@_.justfelt._)