बारिश का मौसम अपने साथ नमी और उमस लाता है, जिससे आंखों में लगाया गया काजल अक्सर फैल जाता है और लुक को बिगाड़ देता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी आंखें कजरारी दिखें और काजल पूरे दिन बना रहे, तो सिर्फ एक अच्छी ब्रांड का काजल काफी नहीं होता, सही तरीका भी बेहद ज़रूरी है।
कई महिलाएं काजल तो लगाती हैं लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां लुक को फीका कर देती हैं। खासकर मॉनसून में आंखों के किनारे काले धब्बे, बहता हुआ काजल और धुंधली आंखें आम हो जाती हैं। आइए जानें कैसे लगाया जाए काजल सही तरीके से, ताकि आपकी आंखों का जादू बरसात में भी कायम रहे।
काजल लगाने का सही तरीका क्या है?
1. आंखों को अच्छे से साफ और ड्राई करें
काजल लगाने से पहले सबसे जरूरी है कि आपकी आंखें पूरी तरह साफ हों। आंखों के आसपास का इलाका ऑयल-फ्री और सूखा होना चाहिए। इसके लिए आप माइसेलर वॉटर या टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। गंदगी और ऑयल से भरी त्वचा पर लगाया गया काजल जल्दी फैलता है।
2. प्राइमर या कॉम्पैक्ट पाउडर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहती हैं कि आपका काजल लंबे समय तक टिका रहे तो आंखों के नीचे और ऊपर हल्का सा प्राइमर या कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर लगाएं। इससे स्किन मैट हो जाती है और काजल स्मज नहीं होता। मॉनसून में यह एक बहुत जरूरी स्टेप है जो अक्सर लोग छोड़ देते हैं।
3. वॉटरप्रूफ काजल और सेटिंग स्प्रे का करें चुनाव
मॉनसून में हमेशा वॉटरप्रूफ काजल ही चुनें। ये न सिर्फ आंखों में लंबे समय तक टिका रहता है बल्कि फैलता भी नहीं है। इसके अलावा, काजल लगाने के बाद आंखों के आसपास थोड़ा-सा सेटिंग स्प्रे लगाएं ताकि आपका पूरा लुक लॉक हो जाए।
काजल लगाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
- काजल को आंखों की वॉटरलाइन पर धीरे-धीरे लगाएं, ज्यादा दबाव ना डालें।
- एक बार काजल लगाने के बाद उसे कॉटन स्वैब या ब्रश की मदद से हल्का स्मज कर दें ताकि वो आंखों के किनारों तक फैले और नैचुरल लगे।
- चाहें तो ऊपर की लैशलाइन पर भी हल्की लाइन खींचें ताकि आंखें और भी गहरी और बड़ी दिखें।
मॉनसून में परफेक्ट काजल लुक के लिए एक्स्ट्रा टिप्स
- दिनभर में एक बार फेस ब्लॉटिंग पेपर से आंखों के आसपास की नमी को हटाएं।
- घर से बाहर निकलते वक्त काजल पाउच और मिरर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर टचअप किया जा सके।
- ऑयली स्किन वालों को मॉनसून में जेल-बेस्ड या मैट फिनिश काजल इस्तेमाल करना चाहिए।





