Hindi News

एक शब्द पड़ा भारी, पति ने मजाक में कहा “बंदरिया” तो पत्नी ने दे दी जान

Written by:Bhawna Choubey
Published:
लखनऊ के इंदिरा नगर तकरोही इलाके में एक मजाक ने खुशहाल घर को मातम में बदल दिया। पति द्वारा साली के सामने मजाक में कही गई बात से आहत मॉडलिंग की शौकीन तन्नू सिंह ने आत्मघाती कदम उठा लिया, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
एक शब्द पड़ा भारी, पति ने मजाक में कहा “बंदरिया” तो पत्नी ने दे दी जान

लखनऊ में बुधवार रात जो हुआ उसने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। मॉडल तन्नू सिंह जो बाहर से मजबूत और आत्मविश्वासी नजर आती थीं, अंदर ही अंदर एक छोटी सी बात से इतना आहत हो गईं कि उन्होंने अपनी जान दे दी। अक्सर घरों में हंसी-मजाक होता है, लेकिन हर व्यक्ति की भावनात्मक सीमा अलग होती है।

क्या है पूरी घटना

यह लखनऊ मॉडल सुसाइड मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 का है। पुलिस के अनुसार तन्नू सिंह अपने पति राहुल सिंह के साथ यहां रहती थीं। बुधवार शाम पूरा परिवार सीतापुर से एक रिश्तेदार के घर से लौटकर आया था। घर का माहौल सामान्य था और सभी लोग आपस में बैठकर बातें कर रहे थे।

इसी दौरान पति राहुल सिंह ने अपनी साली के सामने मजाक में तन्नू को बंदरिया कह दिया। परिवार वालों के मुताबिक यह बात तन्नू को बहुत बुरी लगी। वह बिना कुछ कहे चुपचाप अपने कमरे में चली गईं। परिवार को लगा कि वह थोड़ी देर में सामान्य हो जाएंगी इसलिए किसी ने तुरंत उन्हें मनाने की कोशिश नहीं की।

कुछ समय बाद जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो दरवाजा खटखटाया गया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर तन्नू को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार का आरोप और पुलिस की कार्रवाई

तन्नू की बहन अंजली ने पुलिस को बताया कि राहुल सिंह की कही गई बात से तन्नू बेहद आहत हो गई थीं। अंजली का कहना है कि तन्नू ने कभी खुलकर अपनी नाराजगी नहीं जताई लेकिन उसको बहुत जल्दी बुरा लग जाता था।

पुलिस ने इस मामले में पति राहुल सिंह से पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं।