MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Bhopal : भाई वेलफेयर सोसाइटी का Divorce समारोह हुआ रद्द, ये है बड़ी वजह

Written by:Ayushi Jain
Published:
Bhopal : भाई वेलफेयर सोसाइटी का Divorce समारोह हुआ रद्द, ये है बड़ी वजह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (Bhopal) में 18 सितंबर को भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शादी तोड़ो (Divorce) समारोह आयोजित किया जाने वाला था। लेकिन अभी ये समारोह किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दी गई है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सभी साथियों को ये जानकारी दी जाती है कि 18 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाला डाइवोर्स समारोह रद्द कर दिया गया है। पोस्ट में आगे ये भी लिखा गया है कि हमारी संस्था धर्मनिरपेक्ष है और सामाजिक कार्य करती है। हम किसी को भी धार्मिक भावना से ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है।

ये है स्थगित होने ही वजह –

जानकारी के मुताबिक भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डाइवोर्स समारोह आयोजित किया जा रहा था। जिसका निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। इस अनोखे निमंत्रण के वायरल होते ही कुछ हिंदू संगठनों ने इस समारोह का विरोध किया। वहीं आम लोग भी इस समारोह के विरुद्ध थे। इस वजह से इस समारोह को स्थगित करना पड़ा।

Must Read : पार्क में बेटी Vamika के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आई Anushka Sharma, वायरल हुई तस्वीरें

दरअसल, इस समारोह को लेकर भोपाल के ही संस्कृति विचार मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने अपनी राय देते हे कहा कि ये आयोजन हमारी सनातन संस्कृति पर आघात करने का प्रयास है। अगर इस तरह का आयोजन होता है और इसमें कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मंच नहीं होगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि इस आयोजन को तत्काल रोकने के लिए वह मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी मांग करेंगे।

जानें आयोजन के बारे में –

भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डाइवोर्स समारोह आयोजित किया जा रहा था जो कि भोपाल के रायसेन रोड के फ्लोरा फॉर्म एंड रिसॉर्ट में आयोजित होने वाला था। इस समारोह में भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि, शुद्धिकरण यज्ञ, बारात निर्गमन आदि फंक्शंस होने वाले थे।

लेकिन जैसे ही लोगों को इस समारोह के बारे में पता चला तो लोगों ने इसका विरोध जताया। साथ ही यह भी कहा कि यह हिंदू विवाह पद्धति का अपमान है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इस समारोह को आयोजित करने वाले आयोजक को गैस सनातनी बताया है। ये तक कहा गया है कि वह तीन तलाक से अवसादग्रस्त महिला और पुरुष को छोड़कर दांपत्य जीवन प्रवेश के शुभ प्रतीक सामग्रियों और मांगलिक कार्यक्रमों का मजाक उड़ा रहा है।