Thu, Dec 25, 2025

शर्मसार : बॉयफ्रेंड ने दोस्त से कराया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
शर्मसार : बॉयफ्रेंड ने दोस्त से कराया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक रिश्ते की परिभाषा को ही झकझोर के रख दिया है। राजधानी में एक लड़के ने इंसानियत को ही शर्मशार कर दिया, जहां उसने अपने दोस्त से अपनी गर्लफ्रेंड का बलात्कार कराया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

मामला शहर के हनुमानगंज इलाके का है, जहां पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने दोस्त से रेप कराया और इसका वीडियो भी बनाया। 26 वर्षीय युवती ने कहा कि इससे पहले उसने बॉयफ्रेंड अकबर उर्फ तालिस पर रेप केस दर्ज कराया था।

इस केस को सुलझाने के लिए आरोपी अकबर ने शादी करने का झांसा देकर उसे हमीदिया रोड स्थित साईं प्लाजा होटल बुलाया, जहां वह अपने चार दोस्तों के साथ पहले से ही मौजूद था। कमरे में ले जाकर दोस्त जीशान ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती की और इसका वीडियो अकबर ने बनाया।

ये भी पढ़े … हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप

इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुराने रेप केस में समझौता कराया। आरोपी पीड़िता को कोर्ट लेकर आए और एफिडेबिट भरवाकर समझौता करवाया। इसके बाद भी दोस्त ने महिला को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। परेशान होकर पीड़िता ने बॉयफ्रेंड और उसके 3 दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मुख्य आरोपी अकबर, जीशान, तौफीक और अमन शामिल है।

पीड़िता ने आगे बताया कि 12 जून को जीशान ने दोबारा फोन किया और धमकी देकर कहा कि उसके पास अभी भी उसका वीडियो है, चुपचाप आ जाए वरना वह वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद परेशान होकर महिला ने हनुमानगंज थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।