Sun, Dec 28, 2025

नशेड़ी युवक ने सनक में गुमठी में लगाई आग, बम की तरह फटा गैस सिलेंडर, आरोपी गिरफ्तार

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
नशेड़ी युवक ने सनक में गुमठी में लगाई आग, बम की तरह फटा गैस सिलेंडर, आरोपी गिरफ्तार

मुरैना, संजय दीक्षित। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेरियल चौराहे के पास एक गुमठी में सनकी नशेड़ी युवक ने आग लगा दी, जिससे वहां रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि गुमठी के पास अगर कोई होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी देखें- Jabalpur news : सुजुकी शोरूम में EOW का छापा, मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

बताया जा रहा है की सतेन्द्र जाटव की बैरियर चौराहे के पास गुमठी है। इसमें वह किराने का सामान रखता है और साथ ही चाय भी बनाता है। गुमठी के पास ही चाय-नाश्ते के दो ठेले व अन्य ठेले भी लगते हैं। बुधवार रात को शराब के नशे में आरोपी नीरज सिंह गुमठी पहुंचा और उसने गुमठी में आग लगा दी। आग लगते ही गुमठी धूं-धूंकर जलने लगी। देखते ही देखते उसने आस-पास मौजूद नाश्ते के ठेलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी नीरज सिंह भिंड जिले का रहने वाला है। वह बेरियल चौराहे के आसपास ही दिन भर घूमता फिरता रहता है। वह नशे का आदी है कुछ दिन पहले गुमठी के मालिक सत्येंद्र जाटव के पास किसी काम से गया था जिसे मालिक ने काम देने से मना कर दिया तो उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी झगड़े की वजह से नीरज सिंह ने रात में मौका पाकर शराब के नशे में  गुमठी में आग लगा दी। इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव का कहना है कि आरोपी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की रिपोर्ट भी लिखी गई है।