Mon, Dec 29, 2025

Mandi Bhav: त्यौहारी सीजन में महंगाई की मार, चना-अरहर और उड़द दालों के दाम बढ़े, यहां पढ़े प्रदेश का मंडी भाव

Published:
Mandi Bhav: त्यौहारी सीजन में महंगाई की मार, चना-अरहर और उड़द दालों के दाम बढ़े, यहां पढ़े प्रदेश का मंडी भाव

Lates Mandi Bhav

Mandi Bhav: प्रदेश में लोग इस वक्त महंगाई की मार झेल रहे है। इस समय स्थिति ये है कि मंडी में चना दाल, अरहर दाल के साथ-साथ उड़द दालों के दाम भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं त्यौहार का असर भी दिख रहा है, त्यौहारी सीजन होने की वजह से फलों के दाम भी पहले से ज्यादा बढ़ गए है। यहां पढ़िए अनाज, सब्जियों और फलों के सटीक मंडी भाव।

अरहर और उड़द के दाल हुए महंगे

इस वक्त मंडी में अरहर की दाल की कीमत करीब 170 रुपये हो गई है। बीते कुछ महीनों से अरहर के दाम लगातार बढ़ हे है। बताया जा रहा है कि इस समय सप्लाई कम होने की वजह से इसके दाम पहले से ज्यादा बढ़ रहे है। वहीं अफ्रीका से सप्लाई नहीं होने की वजह से मंडी में उड़द के भाव भी बढ़ गए है।

फलों के दाम छू रहे आसमान

नवरात्र शुरू होने की वजह से फलों के दाम भी पहले से ज्यादा बढ़ गए है। केले से लेकर संतरे तक सभी फलों के भाव में तेजी देखी गई है। मंडी में इस समय संतरे की कीमत 70-80 रुपये है वहीं अंगूर की कीमत 120 रुपये तक बिक रही। इसके अलावा पपीते की कीमत 100 रुपये तो केला 90 रुपये के हिसाब से बिक रहा।

इंदौर में अनाज का मंडी भाव

  • चना कांटा – 5950 से 6100
  • चना विशाल – 5850 से 6000
  • मसूर – 6050 से 6100
  • तुअर (अरहर) निमाड़ी 9800 से 11100
  • तुअर (महाराष्ट्र) – 11400 से 11700
  • मूंग 9000 से 10000
  • मूंग हल्की – 7000 से 8000
  • उड़द – 8800 से 9200
  • हल्का उड़द – 3000 से 5000
  • चना दाल 7900 से 8400
  • मसूर दाल – 7250 से 7550
  • मूंग दाल – 10550 से 10850
  • मूंग मोगर – 11450 से 11750
  • उड़द दाल – 11300 से 11600
  • गेहूं मिल क्वालिटी – 2450 से 2550
  • मालवराज गेहूं – 2400 से 2450
  • लोकवन – 2650 से 3100
  • बासमती (921) 11500-12500
  • तिबार -10000-11000
  • मोगरा – 4500 से 7000

इंदौर में फलों का मंडी भाव

  • संतरा – 70 से 80
  • अंगूर – 100 से 120
  • पपीता – 90 से 100
  • केला – 80 से 90

इंदौर में सब्जियों का मंडी भाव

  • नई नेफेट प्याज -1100 से 1700
  • सुपर – 1400 से 1600
  • एवरेज – 1200 से 1350
  • गोलटा – 800 से 1200
  • नया आलु ज्योति – 1900 से 2100
  • आलु ज्योति छाटन – 1500 से 1720
  • गुल्ला – 1300 से 1650
  • आलू चिप्ससोना – 1700 से 2000